
नई दिल्ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ-सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा चार अभियुक्त 1. सोहनपाल पुत्र तोताराम निवासी नगला परसी थाना मारहरा एटा 2. टिंकू उर्फ धर्मवीर पुत्र हरीशंकर निवासी मौ0 बस्ती कस्बा व थाना मारहरा एटा 3. पुष्पेन्द्र पुत्र अनेकपाल निवासी सराय बूले खाँ थाना मारहरा एटा 4. अखिलेश पुत्र रामसिंह निवासी मौ0 कायस्थान कस्बा व थाना मारहरा एटा को दिनांक 18.08.2021 समय 20.05 बजे ग्राम नगला परसी व सराय बूले खां के बीच में सरकारी पानी की ट्यूबैल के सामने खेत से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मुअसं- 203/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- सोहनपाल पुत्र तोताराम नि0 नगला परसी थाना मारहरा एटा
- टिंकू उर्फ धर्मवीर पुत्र हरीशंकर नि0 मौ0 बस्ती कस्बा व थाना मारहरा एटा
- पुष्पेन्द्र पुत्र अनेकपाल नि0 सराय बूले खाँ थाना मारहरा एटा
- अखिलेश पुत्र रामसिंह नि0 मौ0 कायस्थान कस्बा व थाना मारहरा एटा
बरामदगी-
- 4650 रु0 व ताश पत्ता, एक अधजली मौमबत्ती,एक टार्च।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार
- का0 जगवीर सिंह
- का0 अंकित कुमार
- का0 बीरबहादुर
- रि0का0 अनुज
- रि0का0 आदर्श