नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद से सड़क पर प्रदर्शन से इतर हैकर कई वेबसाइटों को हैक करके बदला ले रहे हैं। हैकर्स अपने संदेश में भारत सरकार से मुसलमानों से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच महाराष्ट्र के ठाणे शहर पुलिस की वेबसाइट भी हैक हो गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह हैकरों ने वेबसाइट को हैक किया है। साथ ही हैकर्स ने एक मैसेज में लिखा कि दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगो।

इसके लिए जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों से ठाणे पुलिस ने संपर्क किया है। ठाणे साइबर टीम इसे जल्द से जल्द हटाने और हैकर्स से रिकवर करने का काम कर रही है। इस वेबसाइट को खोलने पर एक मैसेज साइबर टीम की तरफ से लिखा हुआ दिख रहा है। इसके साथ पैगंबर मोहम्मद मामले में यूपी में कड़ा एक्शन शुरू है। प्रयागराज में हुई हिंसा में जावेद पंप का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। साथ ही पुलिस ने जावेद पंप के घर बुलडोजर कार्रवाई की है।