
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की। इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास से पहले समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया था।
वहीं इस मौके CM योगी ने कहा- आज राधाष्टमी भी है और ब्रज क्षेत्र में इसका महत्वपूर्ण स्थान भी है इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र की धरती पर प्रधानमंत्री जी उपस्थित हैं। मैं आप सब की ओर से उनका अभिनंदन करता हूँ। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि जब कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है। तब आमजनमानस को सभी योजनाओ और आत्मनिर्भर पैकेज के माध्यम से जनमानस को बचाने के साथ देश को दो स्वदेशी वैक्सीन देकर 75 करोड़ की आबादी को वैक्सीन उपलब्ध कराया। कोरोनाकाल महामारी में जीवन और जन को बचाते हुए देश को विश्वपटल पर लाने के लिए सीएम ने उनका हृदय से आभार किया।