Thursday, June 8News

कोरोना काल में प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा

उपहार के तौर पर कोरोना वैक्सीन की नई खेप लेकर ढाका पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को न केवल दोस्ती और साझेदारी का पैगाम लेकर बांगलादेश पहुंचे बल्कि इस दौरे में उनके साथ आम बांग्लादेशी नागरिकों के सेहत की फिक्र का सन्देश भी था। यही वजह है कि पीएम मोदी कोरोना काल में हो रही अपनी इस बांग्लादेश यात्रा में 12 लाख कोविड-19 वैक्सीन के डोज भी तोहफे के तौर पर लेकर ढाका पहुंचे हैं।

बांग्लादेश वैक्सीन मैत्री प्रयासों का सबसे बड़ा लाभार्थी

बांग्लादेश में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के निदेशक (डीजीएचएस) मोहम्मद आर अमीन ने मीडिया को बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री अपने साथ उपहार के तौर पर कोरोना वैक्सीन की नई खेप लेकर आए हैं। ध्यान रहे कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भारत की वैक्सीन मैत्री प्रयासों का सबसे बड़ा लाभार्थी है। भारत ने अब तक बांग्लादेश को 9 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज मुहैया कराए हैं। भारत की तरफ से दिए गए 20 लाख कोविड-19 वैक्सीन की खुराक गत 21 जनवरी को ढाका पहुंची थी।

शेख हसीना से मुलाकात के पहले निभाई मास्क लगाने की रस्म

भारतीय प्रधानमंत्री भी अपने विशेष विमान में बांग्लादेशी अवाम की सेहत के लिए सौगात लेकर पहुंचे हैं। दवाई के साथ साथ एहतियात का सन्देश देने की कोशिश में पीएम मोदी ने ढाका के शाह जलाल हवाई अड्डे पर कदम रखने से पहले मेजबान प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के पहले मास्क लगाने की रस्म भी निभाई। भारतीय प्रधानमंत्री शुक्रवार को यहां बांग्लादेश स्वतंत्रता दिवस स्वर्णजयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान जन्मशती के जुड़वा मेगा समारोह में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial