Saturday, June 10News

ग्राम पंचायत फफोतू में जन जागरूकता टीकाकरण अभियान शुरू

एटा. ग्राम पंचायत फफोतू में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की जानकारी देते एडीएम विवेक कुमार मिश्रा फफोतू कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा ने टीकाकरण का महत्व लोगों को समझाया एडीएम विवेक कुमार मिश्रा व थाना रिजोर प्रभारी संजीव त्यागी जी के साथ जन संवाद किया उन्होंने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की, लोगों से कहा टीकाकरण हमारे लिए सुरक्षित हैं हम इससे सुरक्षित रहेंगे और लोगों को भी सुरक्षित रखेंगे 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक हैं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं साथ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशाएं सभी मिलकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित कर रही हैं।

एडीएम ने लोगों से कहा जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं उनकी शिकायत कंट्रोल रूम य नजदीकी थाना में दे सकते हैं उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी वैक्सीन हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद हैं इस कोरोना महामारी जैसी बीमारी से लड़ सकते हैं और अपना जीवन जी सकते हैं।

वैक्सीन को लेकर बहुत सी बातें लोगों को समझाई एडीएम ने बताया कि यह संक्रमण बहुत तेजी से बुजुर्गों व बच्चों पर फैल रहा हैं जबतक हम वैक्सीन नही लगेंगी तब तक संक्रमण नही जाएगा उन्होंने कहा जिन लोगों को बुखार खांसी दस्त जैसी कोई भी बीमारी हैं तो तुरंत अस्पताल में अपना टेस्ट कराये जिससे आसपस के लोगों को दिक्कत न हो।

इसके साथ साथ इंद्रवती(प्रधान), अशोक(लेखपाल), वैजंती(आंगनवाड़ी) भी मौजूद रहे इस दौरान गांव के मुख्य लोग सोमकुमार जैन, रनवीर सिंह सौनी, साधु वर्मा, रामखिलाड़ी वर्मा, विनोद वर्मा, राकेश शर्मा, हरी सिंह,(प्रधान), जयसिंह वर्मा, सतेंद्र श्रीवास्तव, ग्रीश चंद्र शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

एडीएम विवेक कुमार मिश्रा व थाना प्रभारी रिजोर संजीव त्यागी ने समझाया टीकाकरण का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial