Friday, May 26News

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिन भर चली बैठकों के बाद उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया।अपने विश्वस्त विधायकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करके इस्तीफा सौंप दिया। बीते कई महीनों से पंजाब में कांग्रेस के अंदर कलह चल रही थी। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी नाराजगी और बढ़ गई थी। वहीं सिद्धू भी कैप्टन अमरिंदर पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। पंजाब के सभी मंत्रियों के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा सौंपकर पत्रकारों से बातचीत में बोले- कि उन्होंने अपमानित महसूस किया है।

आपको बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर से शुरू हो गया है। 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया। अब बड़ सवाल ये है कि अब पंजाब के अगले मुख्यमंत्री कौन होगे.? राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि, अगले सीएम सुनिल जाखड़ बनाए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial