नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर आज राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता किसानों के समर्थन मे पहुंच गए हैं। विपक्षी दलों के नेता किसानों के हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं.. विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी,शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी समेत वाम दलों के नेता शामिल हैं.

जंतर-मंतर पर इन दिनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ 11 बजे से लेकर 5 बजे तक जंतर-मंतर पर किसान संसद लगा रहे हैं और केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसद Save farmers, Save India के नारे लगा रहे हैं.