
राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा परमार और घर के बाकी सदस्यों के साथ मंगलवार को गणपति भगवान की धूम से विदाई की। इस दौरान राहुल और दिशा एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे थे। दोनों ही ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आए।

वहां एक ओर राहुल वैद्य ने चूड़ीदार पाजामा के साथ भूरे रंग का कुर्ता पहन रखा था वहीं दिशा ग्रे कलर के सूट में दिखाई दी। राहुल वैद्य और दिशा परमार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। वही दिशा और राहुल ने फैंस के साथ जमकर धूम मचाई और जाते जाते बप्पा दोनो को अपना खूब सारा आशीर्वाद देकर गए।