
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस मे गिरफ्तार कर लिया गया था। आज लंबे वक्त के बाद उन्हें जमानत मिल गई है।बता दें कि राज को 19 जुलाई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। राज पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराने के आरोप लगे थे।
1500 पन्नों की चार्जशीट हुई दर्ज
इस मामले मे राज के साथ कई और लोगों के चहरे सामने आए और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस साल फरवरी में ही उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की। वहीं, कुछ दिनों पहले पुलिस ने राज के खिलाफ कोर्ट में 1500 पन्नों की एक चार्जशीट दी थी। कुंद्रा का कहना था की, मैनें शनिवार को अदालत में बेल की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें फसाया जा रहा है और चार्जशीट में कोई सबूत नहीं है कि वे अश्लील कंटेंट में वह शामिल है।
राज कुंद्रा की पत्नी से हुई बातचीत
इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी से भी कई सवाल पूछे कर और बयान दर्ज किया। एक्ट्रेस का कहना है की वह खुद बहुत व्यस्त रहती हैं और उन्हें पति के कामों की कोई जानकारी नहीं थी। आम्र्स प्राइम नाम की एक कंपनी मे थे, जिसके हिसाब से वह शॉर्ट विडियोज बनाती है।