
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. बुधवार को 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0 से शिकस्त दी. इसी के साथ लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गई हैं. भारतीय पहलवानों ने आज शानदार प्रदर्शन किया है. रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर फाइनल में जगह बना ली।