
मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल के साथ जिले के सभी उच्चाधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया
शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने सूचित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिको व ग्रामीण व्यक्तियों के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक ग्रामीणजन अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने हेतु अपना पंजीकरण करा सकें।
वर्तमान समय में पूरा देश एवं प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। इलाज के साथ-साथ इस वायरस के प्रसार के चक्र को तोड़ने के लिये युद्ध स्तर पर उ0प्र0 में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सी0एस0सी0 3.0 परियोजनान्तर्गत समस्त जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण हेतु ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य नागरिकों की सुविधा हेतु निःशुल्क कराने का निर्णय लिया है।

जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सी0एस0सी0 3.0 के अन्तर्गत संचालित समस्त जनसेवा केन्द्र खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की गई है कि वह प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कोविड-19 से सम्बंधित गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हेतु आॅनलाइन पंजीकरण CoWIN पोर्टल www.cowin.gov.in पर निःशुल्क कराना सुनिश्चित करेंगें।