
रिपोर्ट/अंशुल कुमार
जनपद एटा। एटा से लगभग 11 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत फफोतू में तपस्वी सम्राट आचार्य 108 श्री सन्मति सागर जी महाराज की पावन जन्म भूमि हैं। इस पावन भूमि में दूर-दूर से जैन समाज के लोग दर्शन करने आते हैं और जब जैन समाज का कोई बड़ा कार्यक्रम होता हैं तो पूरी दुनिया के कोने कोने से लोग यहाँ एकत्रित होते हैं। लेकिन जिस रास्ते से लोग आते हैं वह सड़क की हालत बहुत ही खराब पड़ी हैं इस समस्या को जिले के सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया लेकिन किसी के कानों पर जू नही रेंगी। ग्राम फफोतू में श्री बलिकर्णेश्वर मंदिर भी हैं जहाँ चैत्र नवरात्र में क्षेत्रीय मेला लगता हैं जिसको लेकर तैयारियां बहुत की जाती हैं चुरैथा से रथयात्रा प्रारंभ होकर ग्राम फफोतू में श्री बलिकर्णेश्वर मंदिर पर संपन्न होती हैं।
बता दें कि इस मेले में भी काफी भीड़ रहती हैं। शिकोहाबाद रोड से ग्राम पंचायत फफोतू की दूरी 1.200 के लगभग हैं इस पूरी दूरी की सड़क गड्डो में तब्दील हो चुकी हैं। इस सड़क पर आए दिन अप्रिय घटनाएं भी होती रहती हैं। लेकिन आज तक किसी ने इस सड़क की हालत नही देखा।