हनुमानगढ़ी में प्रसाद चढाने को लेकर महंत-पुजारी भिड़े, मंदिर में ताला बंद किया; समर्थकों ने रोड पर फेंके लड्डू

नई दिल्ली। राम नगरी अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में बुधवार को प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद महंत ने मंदिर में ताला लगा दिया। सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर का ताला खुलवाया।
लड्डुओं को दूकान से उठाकर सड़क पर फेंका
दरअसल, कोरोनाकाल के कारण मंदिर में प्रसाद चढ़ाए जाने पर रोक है। पुजारियों की ओर से प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगाने से महंत प्रेमदास नाराज हैं। इस बीच पुजारियों के समर्थकों ने मंदिर से बाहर आकर लड्डूओं को सड़ा-खराब बताकर दुकानों से लड्डू को सड़क पर फेंक दिया। दुकानदारों ने पुजारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

एसएसपी और डीएम ने मामला शांत कराया
एसएसपी शैलेश पांडेय और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया है। उसके बाद मंदिर का टाला खोला गया.
मंदिर के बाहर पीएसी बल तैनात
विवाद के बाद मंदिर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। अब श्रद्धालुओं का सामान्य रूप से दर्शन शुरू हो गया है।
