Thursday, June 8News

समाजवादी पार्टी ने देवरिया में संजय विद्यार्थी का किया स्वागत

बांस देवरिया स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एससी/एसटी आयोग के पूर्व सदस्य एवं समाजवादी पार्टी के प्रखर नेता और प्रदेश सचिव संजय विद्यार्थी सविता ने देवरिया समाजवादी कार्यालय का भर्मण करते हुए कहा कि नाई समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। सिर्फ बाल दांडी बनाने के अलावा लोक संस्कृति और देश के सबसे बड़े व्यक्ति भिखारी ठाकुर हमारे समाज में पैदा हुए, हमे गर्व होना चाहिए कि हम जिस समाज से आते है वहा हमारी इज्जत सभी धर्म और समुदाय के लोग करते है, दुनिया जिन्हें भोजपुरी के शेक्सपियर के सम्मान से नवाजा है वो भिखारी ठाकुर किसी पहचान की मोहताज नही है, और न ही उनका समाज, उन्होंने गरीब, शोषित, वंचित, अतिपिछड़ा , पिछड़ों की आवाज अपने खनकती आवाज के द्वारा नाट्य कला के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।

संजय बिद्यार्थी ने आगे कहा कि समाज के इन महापुरुषों के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव ने परिवर्तन लाने का कार्य किया और बदलाव की लहर पैदा की। राजनीति के क्षेत्र में कर्पूरी ठाकुर समाजवादी आंदोलन से जुड़कर वंचित समाज की आवाज बने और बिहार जैसे सूबे के मुख्यमंत्री बने। उन्हें अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में एससी/एसटी आयोग के सदस्य के रूप में राज्यमंत्री का दर्जा दिया। विरोधी पार्टी भाजपा सरकार की जमकर आलोचना करते हुए उन्होंने आगे कहा की समाज में कमजोर वर्गों के हकों की लगातार लूट और भर्ष्टाचार की जड़े मजबूत हो रही है। ऐसी स्थिति में वंचित समाज के भले के लिए अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की बागडोर सौपने की जरूरत है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव ने प्रदेश सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि संजय विद्यार्थी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अति करीबी व्यक्ति हैं। क्रांति रथ से लेकर उनके सामाजिक, और राजनैतिक बदलाव के संघर्ष में उनके साथ हैं। समाजवादी पार्टी शोषित, वंचित समाज के लोगों की वकालत करती है। उनकी दशा बेहतरीन कैसे हो इसका प्रयास करती है, समाजवादी सरकार में नाई समाज को उनकी भागीदारी से अधिक सरकारी सेवाओं में आरक्षण का लाभ मिला। आगे 2021 में अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो आने वाले दिनों में भी सपा नाइ समाज के बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। सभा का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुराद अली बेग ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हृदय नारायण जायसवाल, विजय लक्ष्मी गौतम, बरहज के पीडी तिवारी, राजेश ठाकुर, बेचूलाल चौधरी, मालवीय प्रसाद निर्मल, उमाशंकर यादव, व्यास यादव, अशोक यादव, प्रेमप्रकाश, अजय शर्मा, पारसनाथ यादव, ओंकारनाथ शर्मा, रमेश शर्मा, नित्यानंद त्रिपाठी, इस्माइल अंसारी, श्याम बहादुर भारती, मंजूर हसन, रामसेवक यादव, शंकर शर्मा, एनपी यादव, मुनिवर मिश्र, दिव्यांश श्रीवास्तव, दयाराम शर्मा, प्रदीप यादव, रामयोगेंद्र भारती, पंकज प्रताप चौरसिया, अंकिता यादव, सुदामा गोड़, अब्दुल रब आदि उपस्थित रहे। समाजवादियों ने मानो देवरिया के सभी ब्लॉकों और तहसीलों को घेर लिया हो ऐसा प्रतीत हो रहा है, अभी पिछले हफ्ते लगातार घर घर जाकर गजाला लारी ने क्षेत्र का भर्मण किया और आज प्रदेश स्तर के नेता देवरिया आ गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial