Saturday, June 10News

सम्पूर्ण समाधान दिवस 18 सितंबर को, डीएम जलेसर तहसील में सुनेंगे जनसमस्याएं

रिपोर्ट/अंशुल कुमार

जनता की समस्याओं, शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप 18 सितंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार अब माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए। जनसामान्य से अपील है कि वे अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित तहसील में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल तहसील जलेसर में, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह अलीगंज तहसील में, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र एटा सदर तहसील में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील जलेसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial