Thursday, June 8News

सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा “जिसकी जितनी तैयार, उसकी उतनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी” को बसपा का मूलमंत्र बताया

सतीश मिश्रा ने लोकसभा, राज्यसभा , प्रशासन के हलकारों में सर्वाधिक स्थान ब्राह्मण को दिया। सतीश मिश्रा ने भाजपा व सपा को एक सिक्के के दो पहलू-एक ही थैले का चट्टा बट्टा बताया। भाजपा में ब्राह्मणों का धुरविरोधी बताते हुए इनके उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों को चिह्नांकित करते हुए ब्राह्मण की हत्याओं के तंज कसे। मायावती की मुफ्त कई योजनाओं को बयां करते हुए किसानों और गरीबों मजदूरों के साथ दकियानूसी दरिंदगी का आक्षेप इशारों इशारों में कहा और किसानों की बदहाल हाल को मुद्दा बनाते बाढ़-सूखा का मुलम्मा पेश करने की बात कही भाजपा पर और महिला सुरक्षा, जनसुरक्षा पर भी भाजपा पर तल्ख़ तेवर अपनाने की बात मन्च से कही।
*ब्राह्मण समाज पर हत्या और ताजातरीन बागपत की हत्या , गोरखपुर , लखनऊ में हुई ब्राह्मण हत्या के कसीदे पढ़े। कहा कि अनगिनत ब्राह्मणों की हत्या दुहराया।
*सपा पर भी ऐसे तेवर अख्तियार करने की भी गिनती गिनाया तो भाजपा पर महोबा की दास्तान कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial