
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जल्द स्कूल खोले जा सकते हैं स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी की सिफारिश है कि सभी क्लास के लिए स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएं. सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाएं, फिर मिडिल और अंत में प्राइमरी के स्कूलो को खोला जाना चाहिए . हालांकि, अभी ये सिर्फ सिफारिश ही है इसपर अंतिम मुहर DDMA की बैठक में ही लगेगी. दरअसल दिल्ली में स्कूल किस तरह खोले जाएं, इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के मामलो में काफी हद तक सुधार है ऐसे में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार किया जा सकता है।