
इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में जितने जरूरी अच्छे बल्लेबाजों और गेंदबाजों का होना है, उतनी ही जरूरी एक अच्छा ऑलराउंडर का होना भी है। अच्छा ऑलराउंडर टीम को स्थिरता देता है, जरूरत पड़ने पर रन भी बनाता है और गेंदबाजी करके विकेट भी चटकाता है। जब-जब भारतीय टीम के ऑल राउंडर की बात होती है, तब सबसे पहले हार्दिक पांड्या का नाम सामने आता है। लेकिन ओवल टेस्ट के दौरान जिस तरह से शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी करके दिखाई है, अब लोग शार्दुल की तुलना दुनिया के टॉप ऑल-राउंडर के साथ करने लगे है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर शार्दुल ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए पचासा जड़ा। जिसने भारत को महत्वपूर्ण 300 रनों की बढ़त दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल की इस दमदार प्रफोर्मेंस के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर लॉर्ड शार्दुल ठाकुर और पंड्या के नाम से ट्वीट करने शुरू कर दिया। लोगों ने ट्वीट कर क्या लिखा आइए आपको बताते हैं।
एक अन्य यूजर ने सवाल करते हुए ट्वीट किया कि सब लोग हार्दिक पंड्या के लिए क्यों रो रहे हैं, जब हमारे पास शार्दुल ठाकुर हैं। एक अन्य फैन ने शार्दुल की तारिफ करते हुए लिखा कि, लॉर्ड शार्दुल ठाकुर 60 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन वो क्या दर्शनीय पारी खेलकर गए।
विशाल वर्मा नाम के एक यूजर ने शार्दुल ठाकुर की तुलना बाकी ऑल राउंडर्स के साथ करते हुए लिखा, बेन स्टोक्स, रविन्द्र जडेजा या हार्दिक पंड्या… कौन? पालघरचा राजा लॉर्ड शार्दुल ठाकुर इस समय दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर हैं।
जानकारी के लिए बता दें इंडिया इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच अपने निर्णायक दिन पांचवें दिन पर पहुंच चुका है। आखिरी दिन में भारत को जीत के लिए इंग्लैंड को ऑल आउट करना है, वहीं इंग्लैंड को 368 रन बनाने है।