
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फर्नांडिस को योग करते समय गिरने के बाद जुलाई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके सिर में चोट लगी थी जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क में खून का एक थक्का बन गया था. इसे हटाने के लिए एक सर्जरी की गई थी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। फर्नांडिस को योग करते समय गिरने के बाद जुलाई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके सिर में चोट लगी थी जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क में खून का एक थक्का बन गया था. इसे हटाने के लिए एक सर्जरी की गई थी. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। गांधी परिवार के करीबी रहे फर्नांडिस पूर्व यूपीए सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री रह चुके थे. साथ ही राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रहे। फर्नांडिस को योग करना पसंद था और संसद में वह इसके फायदे भी गिना चुके थे. ऑस्कर फर्नांडिस कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भी काफी करीबी नेताओं में रहे। केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के अलावा, उन्हें सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी का चेयरमैन भी बनाया गया था. इसके अलावा, पूर्व में वह एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं।