Thursday, June 8News

कोरोना संक्रमण की सही स्थिति जानने के लिए ब्लाॅक स्तर पर चल रहा सीरो सर्वे

न्यूजपोर्ट/कपिल शर्मा

नांगल चौधरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तर पर सीरो-सर्वे की शुरुआत फिर से की गई है। चिकित्सकों की टीम आंगनवाड़ी केंद्रों की सहायता से आशा एएनएम द्वारा पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं और पुरुषों के रक्त के नमूने लिये गए। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांव आंतरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल चौधरी में कटला मंडी स्थित चिकित्सकों की टीम ने सीरो जाँच के लिए करीब 80 ब्लैड सैंपल लिए। इसमें सभी महिलाएं पुरुष शामिल रहे।

न्यूजपोर्ट को जानकारी देते हुए एमबीबीएस एमडी पेडिअट्रिशन डाॅ. अशोक यादव ने बताया कि, एंटीबॉडी की जांच के लिए बलाॅक स्तर पर सीरो-सर्वे अभियान चलाया गया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से क्षेत्र में संक्रमण के चांस बहुत कम दर्ज किये गये हैं साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक एंटीबॉडी संक्रमण रहित मिलने से संक्रमण का खतरा नहीं रहता है।

बता दें कि सीरो सर्वे जाँच में खून का नमूना लेकर उसमें एंटीबॉडी की जांच होती है। अगर कोई संक्रमित हुआ हो और उसे पता नहीं चला हो फिर भी उसके शरीर में एंडीबॉडी विकिसित हो जाती है। चिकित्सकों द्वारा इस टेस्ट से इसकी जानकारी मिल जाएगी। इस सर्वे में अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से सीरो जाँच में अपना ब्लैड सैंपल दिया।

सीरो जाँच के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की टीम में चिकित्सक अभिषेक सिंघानिया, योगेश, एएनएम लाजवंती, सहायक आशा मनोरमा व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial