नई दिल्ली। सिध्दार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके फैंस और परिवार वालो का बुरा हाल है। सिध्दार्थ के निधन के बाद से ही फैन्स शहनाज गिल को लेकर चिंतिंत है. लोग उनके बारे में जानना चाहते थे कि वो कैसी हैं. गुरुवार को शहनाज के पिता ने बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर वो पूरी तरह से सदमे हैं. रो-रोकर उनका बुरा हाल है. ओशिवारा श्मशान घाट में आज सिध्दार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के लिए स्टार्स आसिम रियाज, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंचे. ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ के चाहनेवालो कि भीड़ उमड़ी।
ओशिवारा श्मशान घाट में शहनाज गिल भी सिध्दार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है शहनाज गिल को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सिद्धार्थ-सिद्धार्थ पुकारते हुए उनके पार्थिव शरीर की तरफ भाग रही हैं. उनका यह वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं और शहनाज ठीक रहे इसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

इससे पहले श्मशान भूमि से कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें शहनाज गाड़ी में बैठीं काफी रोती दिखीं. उनके साथ इस दौरान उनके भाई शहबाज गिल भी दिखे. शहनाज के अलावा कई टीवी सितारे सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने श्मशान पहुंचे हैं.