
नई दिल्ली। शमिता शेट्टी बिगबॉस ओटीटी की सेकेंड रनरअप होने के बाद अब बिंग बॉस 15 में भी नजर आएंगी। एक बार फिर शो में वे अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। ओटीटी में उन्होंने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी से डॉमिनेटिंग अप्रोच बनाकर रखा। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान की। वहीं शमिता के घरवालों ने भी उनका सपोर्ट किया और कहा कि ये उनके लिए बेहतर होगा।
एक्ट्रेस ने कहा कि वे पहले ही बिगबॉस ओटीटी के लिए सेलेक्ट हो चुकी थीं और वे ऐसे में अपनी परिस्थिति की वजह से शो को ना नहीं कहना चाहती थी। उन्होंने शो का हिस्सा बनना ठीक समझा। एक्ट्रेस बिगबॉस ओटीटी में टॉप 3 में शामिल हुईं। दर्शकों की वोटिंग के आधार पर वे तीसरे नंबर पर रहीं।
एक इंटरव्यू के दौरान शमिता ने बताया कि राज कुंद्रा के जेल में जाने के बाद से घर की स्थिति खराब हो गई थी। उन्हें मुश्किलो का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा था। ये दुखद इसलिए था क्योंकि उन्हें बिना किसी गलती के ही ट्रोल किया जा रहा था।