
नई दिल्ली। करगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा पर बनी शेरशाह फिल्म की निर्माता कंपनी धर्मा प्रोडक्शन विवादों में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, फराज अशरफ नाम के एक कश्मी्री पत्रकार का कहना है कि उनकी जिंदगी खतरे में है क्यों कि ‘शेरशाह’ के मेकर्स ने उनकी कार की लाइसेंस प्लेेट का इस्तेिमाल फिल्मे में किया है और इसे आतंकियों की गाड़ी के रूप में दिखाया गया है।
फराज अशरफ ने कहा कि मैं फिल्मों में काफी रुचि रखता हूं। मैने शेरशाह फिल्म की समीक्षा करने का फैसला किया और इसके लिए मैने फिल्म को देखा। मैं उस समय हैरान रह गया,जब फिल्म में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन का पंजीकरण नंबर मुझे जाना पहचाना लगा। मैने जब गौर से देखा तो यह नंबर मेरी कार का पंजीकरण नबंर निकला।
परिवार को मिल रही है धमकी
फराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिल रही है। मैं कार से चल नहीं सकता हूं क्यों कि इस वजह से सुरक्षा नहीं महसूस होती है। मैं किसी भी प्रॉडक्शकन हाउस को मेरी का रजिस्टसर्ड नंबर यूज करने की परमिशन नहीं दी। अब मैंने तय किया है कि मैं धर्मा मूवीज के खिलाफ लड़ूंगा जिससे पूरे देश में फिल्मै का ब्रॉडकास्ट रुके।’ पत्रकार ने आगे लिखा, ‘मेकर्स ने मेरी का रजिस्टंर्ड नंबर कॉपी किया और फिल्म में इस्तेलमाल किया। मैं प्रॉडक्श,न हाउस के खिलाफ केस फाइल कर रहा हूं।’