
शिकोहाबाद में शनिवार और रविवार को 2 दिवसीय जिला स्तरीय “तमो मॉशल आर्ट चैम्पियनशिप” सम्पन्न हुई। राज्य की 20 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। जिसमें पहला स्थान शिकोहाबाद टीम तथा दूसरा स्थान गाजियाबाद टीम और तीसरा स्थान बाह की टीम ने हासिल किया। मुख्य अतिथि के रुप में राघवेंद्र सिंह शामिल रहे।

शिकोहाबाद की टीम ने11 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया। मणिकर्णिका, अर्षिता यादव, रिचा कुमारी, कनक सिंह, अनुष्का जादौन, हेमन्त कुमार, आदित्य प्रताप सिंह, अमृत प्रताप सिंह, रिहान सिद्दीकी ने स्वर्ण पदक व अदिति सिंह, अमृता सिंह, तेजल सिंह, अंश प्रताप सिंह, हिमांशू यादव, बिलाल खान, दिव्यांश जादौन ने रजत पदक व अजीम खान, जाह्नवी गुप्ता, रामू कुमार एंव निखिल ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

मुख्य अतिथि पंकज मिश्रा सिरसागंज ने विजेताओं को ट्राफी और पदक प्रदान कर सम्मानित किया। शिकोहाबाद के कोच व उत्तर प्रदेश के तमो मार्शल आर्ट के अध्यक्ष राहुल राजपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।