
देशभर में सोमवार 30 अगस्त को मन्दिरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। बृजभूमि मथुरा से लेकर वृंदावन – बरसाना तक जन्माष्टमी की लाइव तस्वीरों ने कृष्ण भक्तों का उत्साह दुगना कर दिया। भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव में श्रद्धालुओं ने कृष्ण भक्ति के रंग में रंगे दिखे वहीं अन्य अलग-अलग मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे और बांकेबिहारी के दर्शन किए और कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद लेते हुए दिखाई दिये। इस दिवस पर ग्राम्य – शहरों के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं में भी कृष्ण उत्साह देखने को मिला। महेन्द्रगढ़ जिला के कस्बा नांगल चौधरी स्थित श्री रघुनाथ-जानकी जी मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने 12 बजे की मध्य काल रात्रि भगवान श्री कृष्ण आरती के दर्शन किए साथ ही भगवान श्री विष्णु चरणामृत धनिया पंजीरी विशेष भोग प्रसाद माखन-मिश्री प्रसाद प्राप्त किया।

इस शुभअवसर पर नांगल चौधरी के कटला मंडी स्थित भगवान श्री रघुनाथ-जानकी जी मन्दिर में सोमवार सुबह से ही भक्तों की अधिक संख्या देखने मिली। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पण्डित शिव शंकर पुजारी द्वारा श्रध्दालुओं को मस्तिष्क चंदन लगाकर अभिनंदन किया और कृष्ण की जन्म कथा से लेकर बाल लीलाओं का वर्णन किया। इस उत्सव में महिलाओं ने भी श्री कृष्ण भक्ति भजनों पर नृत्य – गायन किया। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री रघुनाथ-जानकी जी मन्दिर में बच्चों ने भी कृष्ण जन्मदिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाया और मन्दिर में जुटे भारी संख्या में श्रद्धालुओं का मनोरंजन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई और कृष्ण की बाल लीलाओं की भूमिका निभाते हुए श्रध्दालुओं का मन मोह लिया।
इस दौरान कई महिला – पुरुष श्रध्दालुओं ने उपवास रखते हुए भगवान श्री रघुनाथ-जानकी जी मन्दिर में द्वापरयुग के अवतारी श्री कृष्ण की बाल छवि लड्डू गोपाल को पालना में झोटा देते हुए स्वयं को धन्य महसूस किया। इस विशेष शुभ पावन अवसर पर कैहन्या की भूमिका निभाते हुए 7 वर्षीय बालक सक्षम शर्मा, राधा-रानी, गोपी-ग्वाल, बाल सखा की भूमिका निभाते हुए परी शर्मा, कनीका शर्मा, श्याम शर्मा, साक्षी शर्मा आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई साथ ही वहीं मनोरंजन का आंनद लेते हुए प्रवीण शर्मा, सोनू शर्मा, सुलोचना शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मीनू शर्मा, बंटी (अभिषेक) बुग्गी आदि मौजूद रहे। इस बीच भगवान श्री कृष्ण के सजे दरबार के दर्शन करने पहुंचे पूर्व सरपंच मालाराम चौधरी, वैद्य राधेश्याम शर्मा, बबली मंगला आदि श्रध्दालु पंहुचे।
न्यूजपोर्ट/कपिल शर्मा