Wednesday, May 31News

एटा से 16 वेंटीलेटर अलीगढ़ को देने के विरोध में समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री धरने पर बैठे

एटा. कोरोनावायरस से जूझ रहे एटा जनपद से 16 वेंटीलेटर अलीगढ़ भेजे जाने के विरोध में लोगों में खासी नाराजगी व गुस्सा देखा जा रहा है सोशल मीडिया पर जमकर प्रशासन को आड़े हाथ लिया जा रहा है।

समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री कोविड-19 की सारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए एटा से 16 वेंटीलेटर अलीगढ़ भेजे जाने के विरोध में आज 10 बजे धरने पर बैठ गए हैं साथ ही जनपदवासियों से अपील की है घर पर रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से इस धरने का समर्थन करें, और कहा कि आज इतना धमाका करें कि बहरे प्रशासन और गूंगे राजनेता आपकी आवाज सुनने को विवश हो जाएं।

बता दें जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में प्रशासन फोटो सेशन और प्रेस नोट जारी करके अपनी जवाबदेही पूर्ण कर रहा है तो वहीं ऐसे हालतों में 16 वेंटीलेटर अलीगढ़ भेजे जाने का निर्णय कहां तक उचित है।

इसका जबाव जिला प्रशासन ही दे सकता है और अगर किसी तरह जनपद में हालात बिगड़ते हैं और अचानक से वेंटीलेटर की आवश्यकता पड़ती है तो प्रशासन वेंटीलेटर मंगा सकता है इसका उत्तरदायित्व प्रशासन पर है, फिलहाल 16 वेंटीलेटर अलीगढ़ भेजे जाने को लेकर लोगों द्वारा खासी नाराजगी जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial