Saturday, June 10News

सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान ने बांटे मास्क

सोनभद्र/ घोरावल. सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के संयोजकत्व में सोनभद्र के शिवद्वार से सोमवार त्रयोदशी से प्रारंभ निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन बैशाख पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा को घोरावल नगरपंचायत सीमान्तर्गत कोहरथा मोड़ टैक्सी स्टेण्ड परिसर में सम्पन्न हुआ।

निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह और सफल संयोजक रहा डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर का जहां इक्कीस सौ मास्क बांटे गए।आयोजन का स्वरूप रहा टेन्ट कनात से युक्त आच्छादित परिसर पर प्रशाल घोरावल कोहरथा मोड़ टैक्सी स्टेण्ड जहां पेयजल की भी मास्क वितरण के दौरान व्यवस्था रही।

शिवद्वार में बंटे दो हजार मास्क के बाद यहाँ इक्कीस सौ मास्क बांटे सहयोग पन्द्रह लोगों ने जो ऑटो टैक्सी रोक रोक कर भी चतुर्दिक गमनागमन करने वालों को सेवा भाव से मास्क समर्पित करते रहे तो कोहरथा मोड़ से नगर के पूर्वी तिराहे तक भी किये मास्क वितरण।

उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र सिंह की दोनों कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता रही तो सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान की ओर से सार्थक दायित्व निर्वहन करने वाले प्रमुख लोगों में लवकुश कुमार गुप्त, कैलाश नाथ गुप्त उमर,  उदित लाल अग्रहरि, शालिक राम गुप्ता, प्रमोद अग्रहरि, दयाशंकर रौनियार, प्रसून कुमार मोदनवाल, चन्द्रमणि, मुन्नर यादव, कमला प्रसाद वैस,अंजनी पटेल,मुहम्मद हनीफ, सोनू उमर सहित वितरण कार्यक्रम में सेवा कर्मी-सहकर्मी व गणमान्य जन कोरोना काल के नियमों के अधीन रहते हुए मौजूद रहे सम्यक दायित्व पूर्ति करते।

संस्थान के संरक्षक पँ.रामनिवास शुक्ल व संस्थापक संयोजक डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर ने सबका साधुवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial