Sunday, May 28News

SPIDER-MAN: NO WAY HOME का ट्रेलर जारी, जानिए क्या है कहानी

Spider-Man: No Way Home' Trailer Swings Into Action After Leak – The  Hollywood Reporter

Spider-Man के फैन्स का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन का सिकुएल no way home का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. लेकिन अब इसका ऑफिशल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. आइए जानते हैं Spider-Man no way home के ट्रेलर के बारे में।

‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’  के ट्रेलर में पीटर पार्कर की पहचान दुनिया के सामने आएगी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर में डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज की भी वापसी होगी। ट्रेलर में दिखाया गया कि स्पाइडरमैन की पहचान सामने आने के बाद टॉम हॉलैंड जब डॉ स्ट्रेंज के पास उनकी स्पाइडर मैन होने की बात दुनिया भूल जाए ये मदद मांगने जाते हैं। जहां डॉ स्ट्रें पीटर की मदद भी करते हैं। लेकिन उनका वह प्लान आने वाले समय में और भी ज्यादा खतरनाक साबित होता है क्योंकि उस दौरान उन्हें ये पता लगता है कि स्पाइडर मैन होने का असली मतलब क्या होता है।टॉम हॉलैंड और जेंडाया स्टारर फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे कमिंग होम’ में बेनेडिक्ट कंबरबैच डॉ स्ट्रेंज के रूप में नजर आने वाले हैं। जैकब बैटलन नेड लीड्स की मुख्य भूमिका में और मारिसा टोमेई आंटी मे की दमदार किरदार में दिखाई देंगे। स्पाइडरमैन सीरीज की यह तीसरी फिल्म है जिसे जॉन वाट्स ने निर्देशन किया है। यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिलहाल दर्शकों की ओर से इस ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial