Thursday, June 8News

जनता इंटर कॉलेज प्रांगण में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

खेलकूद हमारे जीवन में अति आवश्यक है- ब्लाक प्रमुख

अलीगंज। मानव-जीवन में अनेको प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है । लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं। आजकल की व्यस्त दिनचर्या मे खेल ही एक मात्र साधन है, जो मनोरंजन के साथ साथ हमारे विकास मे सहायक है. यह हमारे शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाए रखता है। जिसके तहत शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा प्रांगण में विकास खंड स्तर की ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

विकास खंड स्तर की ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पति अशोक रत्न शाक्य द्वारा फीता काट कर किया गया, एवं उनका स्मृति चिन्ह देकर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें ओपन प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें प्राथमिक विद्यालय से लेकर दो दर्जन विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, लंबी कूद, लंबी दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 300 मीटर की लंबी दौड़ के विजेता सत्यपाल सिंह रहे और कबड्डी की बाजी भारती यादव ने मारी। वही कौशिकी राजपूत ने भी वॉलीबॉल में अपना नाम किया। वहीं अन्य खेलों में शिखा मिश्रा, नीतू पाल, शिवानी माथुर, उपेंद्र पाल, रूप कुमार, मुजीबी खा, विजेता रहे। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया, विजेता खिलाड़ियों को अब 12 से 13 अक्टूबर को जनपद स्तरीय खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस मौके पर विभागीय अधिकारी अवनीश कुमार, विवो अमित कुमार सुमित कुमार अनुज कुमार जयवीर सिंह यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

ब्लाक प्रमुख पति डॉ अशोक रत्न शाक्य ने बताया कि खेलकूद हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारे विकास में सहायक है। खेलकूद शरीर के साथ-साथ हमारे मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है अपने दिनचर्या में खेलकूद को शामिल करें और स्वास्थ्य जीवन के साथ साथ आगे बढ़ने के अवसर पाएं।

रिपोर्ट/अंशुल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial