
न्ई दिल्ली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने सूचित किया है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में 19 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आयोजित सम्मान समारोह में शासन द्वारा जनपद एटा के खेल विभाग व मंगल दल के चयनित खिलाड़ियों को भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीएम ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने हेतु जनपद से 75 खिलाड़ी (50 पुरुष 25 महिला) तथा 50 युवक मंगल दल/महिला मंगल दल के सदस्यों को चयन कर भेजा जा रहा है। उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी अबुल कलाम, प्रभारी डीओपीआरडी निर्मल कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में बस में बिठा कर लंच पैकेट एवं पानी की बोतल देकर लखनऊ के लिए रवाना किया। लखनऊ में इन समस्त खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बस के साथ 2-2 प्रभारी अधिकारी लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए 2-2 पुलिस कांस्टेबल को बस के साथ भेजा जा रहा है