Saturday, June 10News

श्रीलंका के यॉर्कर किंग ने लिया सन्यास, बुमराह ने ट्वीटर कर दी शुभकामनाएं

Sportstar on Twitter: "Wallpaper worthy. Lasith Malinga bid farewell to  ODIs on Friday, doing what he does best. 🇱🇰 Sri Lanka crushed 🇧🇩  Bangladesh by 91 runs and #SlingaMalinga walked away with

श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक और अपनी यॉर्कर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में श्रीलंका की टीम में लसिथ मलिंगा को शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। लसिथ मलिंगा टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके है और केवल टी20 क्रिकेट ही खेल रहे थे। टी20 फॉर्मेट में मलिंगा विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। लसिथ मलिंगा के सन्यास लेने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर मलिंगा को फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

बुमराह ने ट्वीट कहते हुए कहा कि, ‘एक शानदार करियर के लिए बधाई, माली और भविष्य की हर चीज के लिए शुभकामनाएं। आपके साथ खेलना सुखद रहा।’ बता दें कि लसिथ मलिंगा और बुमराह दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। दोनों ही गेंदबाज यॉर्कर बॉल करने में मास्टर हैं साथ ही बुमराह की गेंदबाजी में असली निखार मलिंगा के साथ रहने के कारण ही आया था।

बता दें कि मलिंगा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘पिछले 17 वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उसकी अब मैदान में जरूरत नहीं होगी क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने के लिए टी20 क्रिकेट से सन्यास लेना का फैसला किया है। मेरे जूते आराम करेंगे लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार आराम नहीं करेगा।’ बता दें कि मलिंगा की ही कप्तानी में श्रीलंका अपना पहला टी20 वर्ल्ड जीता था। मलिंगा ने कुछ समय पहले टी20 वर्ल्ड में श्रीलंका की कप्तानी करने की भी इच्छा जताई थी, जो कि आस्ट्रेलिया में साल 2020 में खेला जाना था। मलिंगा ने अपने करियर के दौरान कुल 546 विकेट चटकाए है। श्रीलंका के लिए उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच साल 2020 में खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial