Sunday, June 4News

चोरी हुआ ‘दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश’, इतने लाख का इनाम

‘दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश’, जिसका नाम डेरियस है, इंग्लैंड के वोस्टरशायर में अपने घर से चोरी हो गया है. बता दें कि ये वही खरगोश है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘दुनिया के सबसे बड़े खरगोश’ का खिताब मिल चुका है. खरगोश के गायब होने की शिकायत मिलने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. खरगोश की मालकिन ने अपने प्यारे खरगोश को सुरक्षित वापस लाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना बीते शनिवार की रात की है, जब कुछ लोग इस खरगोश को लेकर फरार हो गए. वेस्ट मर्सिया पुलिस का कहना है, कि इस खरगोश की लंबाई 129 सेंटीमीटर है. जिसे दुनिया का सबसे विशालकाय खरगोश होने का खिताब मिल चुकै है. साल 2010 में इस खरगोश को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

खरगोश की मालकिन एनेट एडवर्ड्स ने कहा, कि जो भी खरगोश को सुरक्षित वापस लाएगा उसे एक लाख से ज्यादा का इनाम दिया जाएगा. एडवर्ड्स ने ट्विटर पर लोगों से गुजारिश करते हुए लिखा कि जिसने भी डेरियस को लिया हो कृपया उसे वापस लौटा दें, क्योंकि अब वो ब्रीडिंग के लिए भी काफी बुजुर्ग हो चुका है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किया है. एक और जानकारी के मुताबिक, महाद्वीप का सबसे बड़ा यह खरगोश जिस वक्त चोरी हुआ उस दौरान वो अपने बाड़े में था. कई लोगों ने इस खबर को सुनकर हैरत में पड़ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial