अपर पुलिस अधीक्षक एटा तथा अपर जिलाधिकारी एटा के निर्देशन में थाना निधौलीकलां तथा थाना पिलुआ क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अभियोग पंजीकृत होकर की गई सख्त कार्यवाही।
कार्यवाही का विवरण-
1- थाना पिलुआ
थाना पिलुआ पुलिस द्वारा दो आरोपियों हरपाल पुत्र रामपाल प्रधान पद प्रत्याशी निवासी ग्राम उमरावपुर थाना पिलुआ एटा तथा विपिन पुत्र रामनरेश निवासी विकास भवन के सामने अलीगंज रोड ग्राम शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा को बिना अनुमति वाहन से रोड पर प्रचार करने के संबंध में दोनों के विरुद्ध थाना पिलुआ पर मुअसं 68/21 धारा 171च, 188, 269, 270 भादंवि व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
2(क)- थाना निधौलीकलां-
थाना निधौली कला पुलिस द्वारा आरोपी मुकेश पुत्र सलेटी सिंह निवासी चीतरपुर थाना निधौली कला प्रधान प्रत्याशी के विरुद्ध थाना निधौली कला पर मुअसं 48 / 2021 धारा 188 ,171च भादंवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
(ख)- थाना निधौली कला पुलिस द्वारा दो आरोपियों रामू पुत्र पाली निवासी जवाहरपुर ग्राम पंचायत बड़ागांव थाना पिलुआ व सुरेश पुत्र नेत्रपाल नगला मोहन थाना पिलुआ के विरुद्ध थाना निधौली कला पर मुअसं 47/2021 धारा 188, 171च भादंवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिला शासन प्रशासन के सख्त आदेश जारी
- आदेशों का पालन न करने वालों पर होगी उचित कार्यवाही
- पंचायत चुनाव को सरकार की मंशा स्वरूप कराने का लक्ष्य
रिपोर्ट- अंशुल कुमार