
नई दिल्ली। स्ट्रगल जिंदगी का एक ऐसा पहलू होता है जिसके बिना उसकी कामयाबी का फलसफा पूरा ही नहीं हो पाता है। जो लोग अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ जाते हैं सबके लिए एक उदाहरण बन जाते हैं। बॉलीवुड में ऐसे तमाम उदाहरणों से भरा हुआ है। जिसमें बोमन ईरानी, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, अरशद वारसी सभी ने अपनी जिंदगी में काफी पापड़ बेले और सफलता पाई। लेकिन क्या आपको पता है इसी उदाहरण में निर्देशक रोहित शेट्टी का नाम भी शामिल है। रोहित भी अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल कर चुके हैं। इस दौरान रोहित ने अभिनेत्री तब्बू की साड़ियां भी प्रेस की है। कई फिल्मों में काजोल के मेकअप को टच अप कराने और उनके सपोर्ट बॉय का भी काम किया। दरअसल रोहित जब छोटे थे तभी उनके पिता मधु शेट्टी का निधन हो गया था। इसके बाद उनके परिवार में रोहित के साथ तीन बहने और मा थी। पिता के निधन के बाद रोहित की मां निक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया स्थिति खराब होने के कारण रोहित का घर बिक गया जिसकी वजह से सबको नानी के घर ही रहना पड़ा।
10 क्लास तक आते-आते रोहित को काम करने की जरूरत पड़ने लगी रोहित की बहन चंदा निर्देशक राहुल रवैल के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम करती थी बहन के कहने पर निर्देशक कुक्कू कोहली मैं सिर्फ आने-जाने के खर्च पर रोहित को काम दिया । बता दे कि रोहित को महज 35 प्रतिदिन के मिलते थे इन पैसों को बचाने के लिए रोहित मलाड से अंधेरी के नटराज स्टूडियो तक पैदल आया जाया करते थे।
धीरे-धीरे रोहित शेट्टी को अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म सुहाग में सहायक निर्देशक का काम मिल गया यह उनका पहला काम था इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम दिया गया। बता दे कि रोहित को अजय देवगन का काफी साथ मिला क्योंकि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन रोहित के पिता मधु शेट्टी के अच्छे मित्र हैं इसलिए रोहित और अजय की दोस्ती भी अच्छी हो गई रोहित अजय देवगन को अपने बड़े भाई का दर्जा देते थे और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है।
एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया कि वह दूसरे काम करने वालों की बहुत इज्जत करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि जब आप अच्छे लेवल पर पहुंच जाते हैं तब भी आपको सब की इज्जत करनी चाहिए और यही बात एक इंसान को अच्छा बनाता है। तो यह थी रोहित शेट्टी के संघर्ष के दो आज बेटी इंडस्ट्रीज के जाने-माने निर्देशकों में से एक है