एटा. जिले में जवाहर तापीय परियोजना के अधीक्षण अभियंता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वह एक सप्ताह पहले संक्रमित हुए थे। इसके बाद हालत बिगड़ने पर झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभियंता ने शनिवार रात दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ की ओर से ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
मुख्य अभियंता हनुमान प्रसाद ने बताया कि अधीक्षण अभियंता की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट आते ही कोविड प्रोटोकॉल को लेकर अन्य जरूरी कार्रवाई की जाएंगी।
बता दें कि दो दिन पहले सिंचाई विभाग में तैनात एक सहायक अभियंता की भी मृत्यु कोरोना से हो चुकी है।
संक्रमण की चपेट में प्लांट
जवाहर तापीय परियोजना में इस समय कोविड संक्रमण बुरी तरह हावी है। हर रोज 15-20 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
एक हफ्ते में ही 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इसे लेकर सभी में चिंता की स्थिति बनी हुई है।
थाना मलावन क्षेत्र में बना हुआ हैं जवाहर तापीय परियोजना इससे पहले भी वहाँ कई कर्मचारियों को हुआ कोरोना। कोरोना की खबर सुनकर उस क्षेत्र के लोगों में बना हुआ हैं भय