
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले को लेकर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा । दरअसल, देश के 500 जाने माने लोगों ने भारत के न्यायधीश को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें पेगागसस जासूसी मामले को लेकर जांच की मांग की थी । आपको बता दें कि, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को जस्टिस एनवी. रमना के सामने इस मुद्दे को उठाया, उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एन. राम द्वारा दाखिल याचिका का ज़िक्र किया । जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई करेंगे । मसलन , दायर याचिका में अपील की गई कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए ।इस जांच की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट का कोई मौजूदा या रिटायर्ड जज करे । आरोप है कि सरकारी एजेंसियों ने पेगासस स्पाइवेयर की मदद से पत्रकारों, जजों और अन्य लोगों की जासूसी की । हालांकि संसद में विपक्ष पेगागसस मामले को लेकर बार बार सरकार को घेर रहा था, साथ ही जांच की मांग भी कर रहा था लेकिन सरकार इसे विपक्ष की कोरी कल्पना बता रही थी और कह रही थी कि ऐसी कोई जासूसी नहीं हुई है लेकिन अब पेगागसस जासूसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा ।