Sunday, May 28News

T20 WC 2021 : दिनेश कार्तिक ने बताया, ये दोनों टीम खेलेंगी टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच…

आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके बाद से ही क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जाना है, लेकिन सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 24 अक्टूबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच पर लगी हुई है। टी20 वर्ल्डकप का शेड्यूल सामने आने के बाद अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी पसंदीदा टीमों के नाम जगजाहिर कर दिए हैं। दरअसल दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को अपनी फेवरेट टीम के रूप में चुना है, वहीं उनकी पसंद में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर आती है।

दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में मेरी फेवरेट टीम भारत है और दूसरी फेवरेट टीम वेस्टइंडीज है। मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला जाएगा। भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच जीता है और मैं चाहूंगा कि यह रिकॉर्ड बना रहे।’ बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीम्स को अलग-अलग ग्रुप में रखा है।

टी20 वर्ल्ड में हर टीम को पांच मैच खेलने हैं। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान है, तो वहीं दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीम शामिल हैं। दोनों ही ग्रुप में दो ओर टीम जुडेंगी, जो कि क्वालिफांइग राउंड को पार करके शामिल होंगी। वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज एक मात्र ऐसी टीम है, जो टी20 वर्ल्डकप का खिताब दो बार जीती है। भारत ने भी टी20 वर्ल्डकप का खिताब 2007 में अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial