Sunday, June 4News

T20 WC: तालिबानराज में अफगान खिलाड़ियों ने दिखाया साहस, वीडियो हो गया वायरल

खेल के मैदान पर कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब खिलाड़ी साहस और जुनुन की मिसाल पेश करते हैं। ऐसा ही हुआ टी20 वर्ल्ड कप में जब तालिबानराज में अफगानिस्तान की टीम मैच खेलने ग्राउंड पर उतरी। दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानी खिलाड़ियों के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वहां पर लोगों की हालात बेहद ही बुरी है, लेकिन अफगानी खिलाड़ियों ने इन सब बातों की परवाह ना करते हुए मैदान पर साहस का परिचय दिया है और उन्होंने अफगानिस्तान का राष्ट्रीय गान गाया। इसी के साथ उन्होंने अफगानिस्तान का झंडा भी फहराया। अफगानिस्तान के इस बुरे दौर में पूरी अफगान टीम के लिए यह पल काफी भावुक करने वाले थे। जिस वजह से टीम के कप्तान मोहम्मद नबी की आंखे भी नम हो गई।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अफगानिस्तान के राष्ट्रगान का वीडियो शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। वीडियों में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी देश के राष्ट्रगान खत्म होने के बाद काफी इमोश्नल नज़र आ रहे हैं। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की, ‘अफगानों के लिए यह भावुक कर देने वाला पल है, मंत्रमुग्ध कर देने वाले राष्ट्रगान के साथ वैश्विक मंच पर अफगानिस्तान के खूबसूरत तीन रंग वाले झंडे को देखकर बहुत अच्छा लगा। सभी की आंखों में आंसू थे।’

यह वीडियो अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपित अमरुल्लाह साहेल ने भी रीट्वीट किया है। उन्होंने अफगान खिलाड़ियों के साहस पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं अपने क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं। उन्होंने राष्ट्रगान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबानी आतंकवादी अत्याचार के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। तालिब शासन की अपनी कोई आवाज नहीं हैं और उसके पास बिना सीवी और बगैर आवाज वाला पीएम है।’

जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने टी20 वर्ल्डकप के सफर की शुरुआत काफी शानदार की है। अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर 130 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 190 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसे चेज करने उतरी स्कॉटलैंड की पूरी टीम केवल 60 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाब जादरान ने 59 रनों की पारी खेली, वहीं बॉलिंग करते हुए मुजीब उर रहमान ने 4 ओवरों में 20 रन खर्चते हुए पांच विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial