Sunday, May 28News

T20 World Cup 2021: IND vs PAK के बीच मुकाबले की तारिख तय, जानिए कब होगा महामुकाबला…

नई दिल्ली। आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस साल भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं। टी20 वर्ल्ड का आयोजन पहले भारत में होने वाला था, लेकिन कोविड19 के कारण टूर्नामेंट यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। अब टी20 टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होना है। भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर दी थी। भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ग्रुप-2 में हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप-1 में रखा गया है। बता दें कि सुपर 12 के दोनों ही ग्रुप में दो टीम ओर जुड़ेंगी, जो कि क्वालिफाइंग राउंड जीतकर शामिल होंगी। टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड में आठ टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी) सुपर 12 के ग्रुप में शामिल होने के लिए भिड़ेंगी।

बता दें कि भारत को ग्रुप स्टेज में पांच मैच खेलने हैं, जिनमें से चार मैच दुबई और एक मैच अबु धाबी में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी और दूसरा सेमीफाइनल 12 नवंबर को दुबई में खेला जाना है। दोनों ही सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को होगा, जिसके लिए भी आईसीसी ने रिजर्व डे की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial