Thursday, June 8News

T20 World Cup: इंग्लैंड कैप्टन मोर्गन ने बताया ऐसे जीतेगा इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप…

World Cup 2019: Injured Eoin Morgan to be fit for opener vs South Africa -  Sports News

वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड की टीम इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप को जीतने की बड़ी दावेदार है। इस साल टी20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाना है। बीते कुछ समय में इंग्लैंड का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर्स में क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय, जॉस बटलर, इयोन मोर्गन, और जॉनी बैरस्टो जैसे काफी विस्फोटक बल्लेबाज है, जो कि टीम के लिए एक पॉजिटिव साइन है। अब टी20 वर्ल्ड कप पर बात करते हुए इंग्लिश टीम के कैप्टन मोईन मोर्गन ने इंग्लैंड टीम की ताकत, टीम की उस निरंतरता को बताया हैं जिसका टीम ने पिछले दो सालों में प्रदर्शन करके दिखाया है।

इयोन मोर्गन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी ताकत वह निरंतरता है, जिसका हमने पिछले दो वर्षों में प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में खेल बहुत तेजी से बदलता है और हमारे ग्रुप में अच्छी टीमें हैं। मुझे लगता है कि हर मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है।’

इंग्लिश टीम के कैप्टन ने आगे कहा, ‘यूएई में टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए जल्दी लय हासिल करनी होगी। मुझे लगता है कि हम अच्छी लय में हैं। हम लगातार बेहतर होने और सीखने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि हम टूर्नामेंट घर से बाहर आयोजित हो रहा है।’

इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज की टीम होगी बड़ी चौनुती

6,6,6,6: Carlos Brathwaite annihilates Ben Stokes as Windies script T20 WC  history at Eden Gardens on this day | Cricket - Hindustan Times

पिछला T20I वर्ल्डकप 2016 में खेला गया था, जिसके फाइनल मैच के लास्ट ओवर में वेस्टइंडीज के ऑल-राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने लगातार चार छक्के लगाकर इंग्लैंड की टीम के हाथों से जीत छीन ली थी। यहीं कारण भी है कि इस बार जब ये दोनों टीम 23 अक्टूबर को आमने सामने होंगी तब इंग्लैंड की टीम एक तरफ हिसाब बराबर करना चाहेंगी, वहीं दूसरी तरफ पिछले टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच की हार का टीम पर प्रेशर भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial