Saturday, June 10News

T20 World Cup: वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने पर झलका ताहिर का दर्द, कहा ये सोचते हैं कि मैं बेकार हूं

इस साल टी20 वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला जाना है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की इस टीम में दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर को जगह नहीं दी गई है साथ ही टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और ऑल राउंडर क्रिस मोरिस को भी शामिल नहीं किया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि यह तीनों ही खिलाड़ी देश दुनिया की तमाम बड़ी लीग्स में खेलकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अपने ही देश की टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाने वाली टीम में ना चुना जाना इमरान ताहिर के लिए बड़ा झटका है। जिससे वह खासा नाखुश भी नज़र आ रहे हैं। अपने इसी नाराजगी के चलते इमरान ताहिर ने कई खुलासे किए है साथ ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी साझा किया है।


इमरान ताहिर ने सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ के बारे में बात करते हुए कहा कि “मुझे अच्छा नहीं लग रहा है कि मैं टीम में नहीं हूं। पिछले साल ग्रीम स्मिथ ने मुझसे बात की थी और कहा था कि मैं चाहता हूं कि आप विश्व कप में खेलें, जो ऑस्ट्रेलिया में था। मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं उपलब्ध, उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि आप मुझे सम्मान दे रहे हैं। मैं तैयार हूं। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और आप मेरा प्रदर्शन देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वह मुझे टीम में चाहते है, लेकिन उसके बाद फिर किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया।

इसी के साथ इमरान ताहिर ने मार्क बाउचर पर भी बात करते हुए खुलासा किया कि, “मैंने स्मिथ और बाउचर को मैसेज किया और किसी ने मुझे जवाब नहीं दिया. चूंकि बाउचर कोच बन गए हैं, उन्होंने मुझे यह बताने के लिए एक बार भी संपर्क नहीं किया कि उनकी योजना क्या है। वाकई दुख की बात है। मैंने 10 साल देश की सेवा की, मुझे लगता है कि मैं थोड़ा और सम्मान का पात्र हूं। ये लोग सोचते हैं कि मैं बेकार हूं।”

बता दें कि इमरान ताहिर हाल ही में ‘द हंड्रेड’ के साथ-साथ सीपीएल 2021 में भी खेल चुके हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाना है, जहां की पिचों पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है। यूएई की कंडिशन और पिच के मददगार होने के बावजूद भी इमरान ताहिर का टीम में चयन ना किया जाना एक आश्चर्यचकित करने वाला फैसला है।

इमरान ताहिर ने यह भी कहा कि “दक्षिण अफ्रीका मेरा घर है और मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप जीतना चाहता था। मैं संन्यास लेने की योजना नहीं बना रहा हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं 50 की उम्र तक खेलूंगा।” जानकारी के लिए बता दें कि 42 वर्षीय इमरान ताहिर ODI क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल टी20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial