
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में सोमवार रात को अमेरिका के आखिरी विमान ने उड़ान भरी और इसी के साथ अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 साल लंबी मौजूदगी भी खत्म हो गई है. अमेरिका के अफगानिस्तान से जाते ही तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार देर रात को जब अमेरिका काबुल से अपने आखिरी विमान को रवाना कर रहा था। तब तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर पर धावा बोल दिया.सोमवार की रात को तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर घाटी में घुसने की कोशिश की. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और इस लड़ाई में तालिबान के 7-8 लड़ाके मारे गए हैं.

पंजशीर अब भी तालिबान के नियंत्रण
अफगानिस्तान ने पूरे मुल्क पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन वह अभी तक पंजशीर को अपने काबू में नहीं कर पाया है यहां पर अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है।