
नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के निंयत्रण को 2 हफ्ते हो चुके हैं। तालिबान ने अब अपना असली रुप दिखाना शुरु कर दिया है। तालिबान ने सोमवार को देश में पूरी तरह से कोएजुकेशन पर रोक लगा दी है. साथ ही ये फरमान भी जारी किया है कि अब से पुरुष टीचर छात्राओं को नहीं पढ़ा सकेंगे।
सोमवार को अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्री शेख अब्दुल बाकी हकानी ने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों ने साबित कर दिया है कि वो अपने धार्मिक और राष्ट्रीय मूल्यों को लेकर मजबूत हैं. इसमें युवाओं ने अपनी बड़ी जिम्मेदारी निभाई है और अब देश के टीचर्स और विशेषज्ञों की जिम्मेदारी है कि वो देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.