
जनपद एटा। कोतवाली देहात के आगरा रोड के गांव हरीसिंहपुर पर रोडवेज पलटने का मामला,
एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री व सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने लगभग 2 घंटे तक चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तलाव से शव निकलवाया,
रोडवेज बस की चपेट मे आने से साईकल सवार गहरे तलाब में डूबा,
करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया,
रोडवेज बस में सवार थे 40 से 45 यात्री
बस के पलटने से 15 से 20 सवारियों हुई घायल
छुटपुट घायलों को दूसरी बस से अपने स्थान भिजवाया
रेस्क्यू के दौरान एसडीएम सदर व सीओ सिटी राजकुमार और कोतवाली देहात इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, कोतवाली नगर प्रभारी शुभाष सिंह, व यातायात प्रभारी बचान सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स रहा मौजूद,