5 किलो IED भी बरामद
नई दिल्ली। सुरक्षाबल जहां घाटी में आतंकियों के सफाए में लगे हैं।, वहीं दूसरी ओर घाटी में आतंकी शांति भंग करने की कोशिशों में लगे हैं. भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश को पुलिस ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है। अखनूर में सेना ने एक विशाल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन के साथ पुलिस ने 5 किलो IED भी बरामद किया है। माना जा रहा है कि विस्फोटकों के साथ इस ड्रोन को सीमा पार से भेजा गया था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इसे देखते ही पुलिस ने ढेर कर दिया।

ड्रोन हमले के लिए लगातार साजिशें कर रहा पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक 5 अगस्त और 15 अगस्त को पाकिस्तानी आतंकी ड्रोन हमले की फिराक में है। पाकिस्तान से लगातार इससे जुड़ी साजिशें रची जा रही हैं. पाकिस्तान की फौज, ISI और दहशगर्द मिलकर हिंदुस्तान के खिलाफ आतंक के नये हथियार ड्रोन को धार देने में जुटे हैं। बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और आज एक बार फिर से ड्रोन देखा गया। जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद से अब तक कम से कम सात-आठ बार इस इलाके में संदिग्ध ड्रोन दिखे हैं। पाकिस्तान ड्रोन हमलों के लिए पीओके के उस पार तैनात करने के लिए नई ब्रिगेड तैयार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान जिन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है, वे ना सिर्फ हथियार भेजने में सक्षम हैं, बल्कि उनमें हमला करने की भी क्षमता है। पाकिस्तान शांति बहाली के नाम पर समय के साथ साथ अपनी ताकत बढ़ाने में भी लगा है। 15 अगस्त पर आतंकी और ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।