
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सकीट के निर्देशन में वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मलावन पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 07.09.2021 को थाना मलावन पुलिस द्वारा वारंटीयो की तलाश में अभियुक्तो के मस्कन पर दविश देकर मुखबिर की सूचना पर वारंटी अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र रामनरेश निवासी सौहार थाना मलावन एटा संबंधित केस सं0-1372/20 राज्य बनाम जितेन्द्र धारा 380/411 भादवि में वारंटी चल रहा था को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- जितेन्द्र पुत्र रामनरेश निवासी सौहार थाना मलावन एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0 नि0 श्री सीताराम सरोज
2..उ० नि० श्री राहुल बालियान
- हे0का0 352 शाहिद अली
- का0 644 सोनू कुन्तल