Sunday, May 28News

बच्चा “बचपन के प्यार” से हुआ फेमस, मुख्यमंत्री से लेकर सिंगर तक मासूमियत के हुए कायल

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है । गाने के बोल हैं ‘सोनू मेरी डार्लिंग, बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे.’ । यह गाना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के रहने वाले एक बच्चे ने गाया है । बचपन का प्यार वाले इस बच्चे ने इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रखा है । इस बच्चे की मासूमियत के कायल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर मशहूर रैपर बादशाह भी हो गए हैं ।


स्कूल ड्रैस में जब इस बच्चे ने यह गाना गाया था तब उसे पता भी न होगा कि इस गाने से न सिर्फ उसकी बल्कि उसके परिवार की भी जिंदगी बदल जाएगी । सोशल मीडिया सेंसेशनल इस बच्चे का नाम सहदेव है । हैरत की बात यह है कि ये गाना इस बच्चे ने दो साल पहले गाया था जब वह पांचवी क्लास में था । स्कूल ड्रैस में वायरल हुई गाने की कहानी भी मजेदार है । जब दो साल पहले 26 जनवरी की तैयारी के वक्तस्कूल में टीचर ने सहदेव को गाना गाने के लिए कहा तब उसने यह गाना गाकर सुना दिया और तभी किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया । कहते हैं ना जिंदगी हर किसी को एक मौका जरूर देती है । कुझ ऐसा ही हुआ सहदेव के साथ ।दो साल बाद अचानक यह वीडियो वायरल हो गया । इतना वायरल की बड़े बड़े सितारे इस गाने की रिल्स बनाने लगे ।
हालांकि गाना हिट होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम और रैपर बादशाह ने सहदेव से मुलाकात की और लोग भी मिलने के लिए बेताब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial