
नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइन Air India के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर Tata Group के फिर से इसे अपने नाम करने की खबरें आज सुबह से सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि सरकार का कहना है कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
भारत सरकार के लिए विनिवेश का कामकाज देखने वाले विभाग दीपम (DIPAM) के सचिव ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया के लिए फाइनेंशियल बोली को मंजूरी मिल गई है। यह गलत रिपोर्ट है. सरकार इस संबंध में जब फैसला लेगी, मीडिया को सही जानकारी शेयर की जाएगी. अभी तक इस संबंध में फैसला नहीं लिया गया है।