Thursday, June 8News

छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों के शवों को किया गया एयरलिफ्ट

बस्तर बीजापुर में माओवादीअंबुश छत्तीसगढ़ में शहीद जवानों के शवों को एयरलिफ्ट करने के लिए मुठभेड़ स्थल पर एक सेना की टुकड़ी पहुंची

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में  24 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं।सूत्रों के अनुसार गांव के करीब और जंगल में शहीद जवानों के शव मिले हैं।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने जानकारी दी है कि दो शव निकाले गए हैं और 20 शव घटनास्थल पर ही हैं।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सली हमले के मद्देनजर असम में अपने चुनाव प्रचार अभियान बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट रहे हैं।

वह तीन रैलियों में से एक को संबोधित करने के बाद लौट रहे हैं। असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी है।

नक्सलियों ने दो दर्जन से ज्यादा हथियार लूट लिए हैं और जवानों के जूते और कपड़े तक लेकर चले गए हैं।

इससे पहले शनिवार को पुलिस  ने 5 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की थी और 21 जवान लापता बताए जा रहे थे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुठभेड़ के संबंध में छत्तीसगढ़ के मख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की।

गृह मंत्री के आदेश पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे। सीएम बघेल आज शाम तक असम से छत्तीसगढ़ लौट आएंगे।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई। उन्होंने सीआरपीएफ महानिदेशक को राज्य में भेजा है।

इसमें घायल 30 जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें से 23 घायलों को बीजापुर अस्पताल में और 7 को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एक रिइंफोर्समेंट पार्टी को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। दर्जनभर से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial