Saturday, June 3News

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड एटा के माध्यम से जनपद को मिले 7 ऑक्सीजन कन्संटेटर

एटा रिपोर्ट/अंशुल कुमार- हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड की एटा में संचालित फैक्ट्री के मैनेजर राजेश राजदान, एचआर मैनेजर अश्वनी मात्रे, एचआर एक्ज्क्यूटिव सिद्धार्थ कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु 07 ऑक्सीजन कन्सनटेटर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को उपलब्ध कराए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी को इन ऑक्सीजन कन्सनटेटर का कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार उपचार हेतु उपयोग में लाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड की एचआर मैनेजर अश्वनी मात्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड एटा द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु ऑक्सीजन कन्सनटेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे पूर्व भी जिला प्रशासन को हिन्दुस्तान यूनीलीवर लि0 द्वारा 17 आक्सीजन कन्सनटेटर उपलब्ध कराये जा चुके हैं। कम्पनी द्वारा कोविड से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अच्छा कदम उठाया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर विवेक राजपूत, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial